हल्द्वानी से तीन स्थानों के लिए हेली सेवा की शुरुवात, जानें क्या रहेगा समय और किराया

Uttrakhand news

जल्द ही हल्द्वानी से पिथौरागढ़ मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। खबर है कि हेली सेवा 22 फरवरी से शुरू की जाएगी।

हल्द्वानी से तीन स्थानों के लिए हेली सफर की शुरुवात

रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन स्थानों के लिए हेली सेवा संचालित की जाएगी । जिससे पहाड़ों का सफर और भी आसान हो जाएगा। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से हवाई सेवा की शुरुवात हो सकती है। सूत्रों की माने तो हल्द्वानी से तीनों जगहों के लिए नियमित हेली सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था। जिसके बाद ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति मिल गई है। अब यह सेवा 22 फरवरी से 2024 से शुरू होगी। हल्द्वानी से सात सीटर हेली सेवा शुरू होगी। तीन जगहों के लिए हर दिन दो बार हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे, जिनकी वापसी भी उसी दिन होगी। इसके लिए फिलहाल एक हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में ही रहेगा। इसके लिए हेलीपैड पर 2 पायलट और 4 इंजीनियर मौजूद रहेंगे।

जानें क्या रहेगा किराया और समय

👉हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए पहली हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 7:45 बजे से ।

🟣मुनस्यारी के लिए किराया 3500 तय किया गया है।

👉 पिथौरागढ़ के लिए 9:35 बजे से।
🟣पिथौरागढ़ के लिए किराया 3000 रखा गया है।

👉चंपावत के लिए 11:05 बजे हेली सेवा संचालित होगी।
🟣 चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *