Haldwani: टीचर और क्लासटीचर ने बच्चे को इतनी जोर का तमाचा मारा कि उसका मुंह सूज गया, शिक्षकों के खिलाफ तहरीर
एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा एक के बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। पीटी शिक्षक और कक्षाध्यापिका ने मिलकर बच्चे को इतनी जोर का तमाचा मारा कि उसका मुंह सूज गया। बच्चे के पिता ने काठगोदाम पुलिस को दोनों शिक्षकों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। काठगोदाम थानाक्षेत्र में रहने वाले मनोज कुमार का छह साल का बच्चा दमुवाढूंगा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। मनोज कुमार के अनुसार, सोमवार को स्कूल की कक्षा में किसी बात से नाराज होकर स्कूल की कक्षाध्यापिका और शारीरिक शिक्षा (पीटी टीचर) ने उनके बच्चे को बुरी तरह पीटा। बच्चे का गाल बुरी तरह सूज गया।बच्चे के परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में गाल पर सूजन की बात लिखी है। बच्चे के पिता का कहना है कि चिकित्सकों ने हड्डी में भी चोट की आशंका जताई है।बच्चे के पिता ने काठगोदाम पुलिस को दोनों शिक्षकों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।इस घटना से अभिभावकों में रोष है और वे स्कूल प्रशासन से शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।