केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, सात लोगों की मौत
रुद्रप्रयाग क्षेत्र से बुरी खबर सामने आई है। यहां आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया । बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे।
गुप्तकाशी से भरी थी उड़ान
केदारनाथ रोड पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है ऐसा माना जा रहा है। सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर मस्तूरा गुप्तकाशी से आर्यन कम्पनी के हेली ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी ।सोनप्रयाग के ऊपर नेपालियों के घास काटने के समय जंगल मे आग लगे होने की व हेलीकॉप्टर क्रेश होने का वीडियो भेजा। इस घटना में सात लोगो की मौत की सूचना मिल रही है। सूचना मिलते ही Ndrf व sdrf की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई।वहीं चार धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगाई गई है यूकाड़ा और डीजीसीए ने रोक लगा दी है।
हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश – राज्य में बनेगी सख्त एसओपी
राज्य में हाल में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी (Standard Operating Procedure) तैयार की जाए, जिसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए।