मां भराड़ी देवी का जागरण आयोजित, लोकगायिका सीमा गुसाई ने मोहा भक्तों का मन
रुद्रप्रयाग, अगस्तयमुनि विकास खंड के गांव मवाणा सौड़ नगराशू में सुनील शाह के नेतृत्व मां भराड़ी देवी मंदिर नव निर्माण करके कल स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मां भराड़ी देवी का जागरण का आयोजन किया गया।
सीमा गुसाई को भी मां भराड़ी देवी जागरण के बुलाया गया
पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी की अध्यक्षता में मां भराड़ी देवी का जागरण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अन्य लोक कलाकारों के साथ-साथ छिनका गांव की सीमा गुसाई को भी मां भराड़ी देवी जागरण के बुलाया गया। सीमा गुसाई लोकगायिका ने मां भराड़ी देवी जागरण व अन्य देवी देवताओं के जागरण गाते हुए लोगों का दिल मोह लिया।
पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया
52 साल की सीमा गुसाई लोकगायिका इन दिनों अलग- अलग देवी देवताओं के जागरण के लिए बुलाई जा रही है। सीमा गुसाई के पति सजन गुसाई ने अलग- अलग सांस्कृतिक मंचों में सीमा गुसाई देवी देवताओं के जागरण के लिए बुलाये जाने वाले मंचों के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।
पत्नी की वजह से मिली पहचान
सज्जन सिंह गुसाईं ने बताया हर परिवार घर को बढ़ाने में पत्नी का योगदान रहता है। आज़ पत्नी सीमा गुसाई के द्वारा उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाने से मेरी भी जान पहचान बनी। पत्नी सीमा की वजह से मुझे लोग जानने लगे यही मेरे लिए सौभाग्य की बात है।