मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के तीन छात्र/ छात्राओं का नगर पालिका क्षेत्र स्तर पर मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2023/2024 में चयन हुआ है।
प्रतीक,मयंक और वर्षा का मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए हुआ चयन
मानस पब्लिक स्कूल के बच्चों का प्रथम चरण में नगर पालिका क्षेत्र स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए चयन हुआ।शारीरिक दक्षता परीक्षा के बैटरी,टेस्ट चयन,ट्रायल में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र/ छात्राओं का चयन हुआ और अगले चक्र के लिए उन्होंने अपनी पात्रता अर्जित की।बालक वर्ग में प्रतीक बिष्ट कक्षा 8 से 9 आयु वर्ग में),मयंक पिलखवाल (11 से 12 आयु वर्ग में) तथा बालिका वर्ग में वर्षा मेहता( 11 से 12 आयु वर्ग में) चयनित हुए।
आगामी जिला स्तर की शारीरिक दक्षता परीक्षण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें
मानस पब्लिक स्कूल अलमोड़ा की प्रधानाचार्या मंजू बिष्ट ने हर्ष व्यक्त कर चयनित बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगामी जिला स्तर की शारीरिक दक्षता परीक्षण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।उपरोक्त नगर पालिका क्षेत्र स्तर के आयोजन कर्ता राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट,शिक्षक गण,आयोजन मंडल के सदस्यगणों राजेंद्र सिंह कनवाल,सुंदर सिंह रौतेला,डॉ० गोविंद रावत आदि ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षिकाएं और जिला क्रीड़ा कार्यालय अल्मोड़ा के विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक गण, विशेषज्ञ इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में शामिल रहे और अपना मार्गदर्शन कर अमूल्य योगदान दिया।
शुभकामनाएं दी
मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट,अध्यापक अनंत बिष्ट, योग अध्यापिका कुमारी हेमंती बोरा,दीक्षा कांडपाल,दीपक वर्मा, नीरू पांडे,पंकज मेर,संजय डेनियल,बेबी जैरा, प्रतिभा वर्मा, मनीषा पांडे, सुजाता शर्मा,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,प्रकाश चंद जोशी अध्यक्ष नगर पालिका अल्मोड़ा गीता मेहरा,जसोद सिंह बिष्ट,रूप सिंह बिष्ट,कुंदन कुमार बिष्ट,प्रदीप गुरुरानी,हरीश बनोला,भावना मल्होत्रा,गिरीश शर्मा, गिरीश मल्होत्रा, सुशील शाह,जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा,मानस पब्लिक स्कूल स्टाफ अल्मोड़ा,जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा,दीपक वर्मा,कुंदन लटवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा,ललित लटवाल अध्यक्ष बीडीएस,कुमारी ज्योति सतवाल संयोजक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा सहित खेल प्रेमियों,अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
4 अगस्त से 10 अगस्त 2023 तक ( सिमकनी मैदान अल्मोड़ा) में जिला स्तर की द्वितीय चरण का अंतिम शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा
प्रबंधक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अगस्त से 10 अगस्त 2023 तक ( सिमकनी मैदान अल्मोड़ा) में जिला स्तर की द्वितीय चरण का अंतिम शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा और चयनित प्रतिभागी जो नगर पालिका क्षेत्र स्तर से चयनित है इसमें प्रतिभाग कर अपने अंतिम चरण में शामिल होकर प्रतिभाग करेंगे।