कनारीछीना पशु सेवा केन्द्र दस महीने से बंद, सड़क का अभाव अलग, उपचार के लिए लगानी पड़ रही धौलछीना दौड़
भैंसियाछाना विकास खंड का कनारीछीना पशु सेवा केन्द्र दस महीने से बंद पड़ा है। दस महीने पूर्व कनारीछीना पशु सेवा केन्द्र से पशु क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी का स्थानांतरण हुआ उसके बाद इस क्षेत्र के कनारीछीना पशु सेवा केन्द्र बंद है।
दस महीने से बंद है पशु सेवा केन्द्र
प्रताप, सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने अल्मोड़ा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भी इस पशु सेवा केन्द्र के दस महीने से बंद होने के संबंध में अवगत कराया लेकिन उसके बाद भी उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया । दस महीने बीत जाने के बावजूद भी कनारीछीना पशु सेवा केन्द्र पशु क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई।
नेगी ने बताया कनारीछीना पशु सेवा केन्द्र बंद होने से कुनखेत, नौगांव,लिगुडता, मंगलता,हटौला, पतलचौरा,रीम,पिपलखेत, चिमचुआ,रौयत,खुडियारी,जमराढ़ी,बुंगा आदि गांवों के पशु पालकों को अपने जानवरों का उपचार व जानवरों की दवा के लिए धौलछीना पशु चिकित्सालय जाना पड़ता है।जो रीठागाड क्षेत्र से पंद्रह किलोमीटर दूर है सड़क के अभाव के कारण दूरदराज के गांवों के लोगों के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा।
कनारीछीना पशु सेवा केन्द्र में जल्द से जल्द पशु क्षेत्रीय प्रसार की नियुक्ति की जाय।