पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा आज 26 जुलाई को पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर विस्तार, निकट जनेश्वर मिश्र पार्क, में ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह एवं कैण्डिल मार्च का आयोजन किया गया।
अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई
महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल के अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी गयी तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
शहीदों की याद में ‘‘कैण्डिल मार्च’’ निकाला
महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के बाद उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कारगिल शहीदों की याद में ‘‘कैण्डिल मार्च’’ निकाला तथा कारगिल शहीद अमर रहे व भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक शहीदों का नाम अमर रहेगा के नारे लगाए। मुख्य संयोजक टी0एस0 मनराल सहित पर्वतीय महापरिषद के सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा कैण्डिल मार्च का नेतृत्व किया गया।
परिजनों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर शहीद नायक स्व0 राकेश सिंह की पत्नी शिव कुमारी, शहीद लांस नायक स्व0 केवलानन्द की पत्नी कमला द्विवेदी, शहीद रायफलमैन स्व0 सुनील जंग की माता बीना महत, बहिन सुनीता महत, को सम्मानित किया गया।
इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी जी0डी0 भट्ट, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष- चन्द्र शेखर सिंह पिलख्वाल, सैनिक प्रकोष्ठ के महासचिव लक्ष्मण सिंह धामी, भगवान सिंह नगरकोटी, मोहन सिंह भण्डारी, एस0एस0 सेठी, प्रेम गिरी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, भूपाल सिंह मेहता, जोत सिंह निहाल, प्रताप सिंह, के0डी0 पाण्डेय, मोती सिंह, लाल सिंह कार्की, पदम सिंह धामी, किशन सिंह बोरा, जय भारत सिंह, सहित अनेक सैनिक व उनके परिवार शामिल हुए । ये सभी जानकारी महा परिषद के मीडिया प्रभारी हेमन्त गड़िया द्वारा प्राप्त हुई।
कैण्डिल मार्च में उपस्थित रहे
इस अवसर पर संरक्षक प्रो0 आर0 सी0 पन्त, एन0 के0 उपाध्याय, हरीश काण्डपाल, उपाध्यक्ष सुमन रावत, महेन्द्र पन्त, बिशन दत्त जोशी, के0एन0 पाण्डेय, रमेश उपाध्याय, हेमंत सिंह गड़िया, के0एन0 पाठक, गंगा भट्ट, जानकी अधिकारी, मंजू शर्मा पडेलिया, शंकर पाण्डेय, संजय पाण्डेय, गोविन्द पाठक, गोविन्द बोरा, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, धन सिंह मेहता, गोपाल सिंह गैलाकोटी, चंचल सिंह बोरा, टी0डी0 काण्डपाल, आनन्द सिंह भण्डारी, प्रदीप चंद, कमल सिंह नेगी, सहित अनेक गणमान्य जन कैण्डिल मार्च में शामिल हुए।