खेल दिवस पर जिला क्रीड़ा कार्यालय की ओर से पुलिस लाइन दुगालखोला के मैदान में जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश कांडपाल ने किया।
हाॅकी प्रतियोगिता का समापन
रविवार को हुए बालिका वर्ग के हॉकी मुकाबले में ग्रीन ए ने ग्रीन बी को पांच -शून्य से हराया। ग्रीन ए की यामिनी बोरा ने दो गोल, रिया आर्या, हिमानी आर्या और खुशबू ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। बालक वर्ग में स्टेडियम बी ने स्टेडियम ए को दो-शून्य से हराया। स्टेडियम बी की ओर से मयंक बिष्ट ने दो गोल किए। रेफरी के रूप में अजय कनवाल, दीक्षांत जीना, बलवंत और तकनीकी बैंच में गणेश शाही शामिल रहे।
मौजूद रहे
इस मौके पर कोच लता साह, किशन लाल, पंकज टम्टा, ओशीन खान, रितिक राज, मनीष कनवाल, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।