अल्मोड़ा की वॉलीबॉल पुरूष टीम नॉर्थ जोन अखिल अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगितामें शानदार प्रदर्शन
नॉर्थ जोन अखिल अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो की गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित हो रही है जिसमे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की वॉलीबॉल पुरूष टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
प्रेतियोगिता के प्रथम मैच में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल पुरूष टीम ने सी. जी. एम.कानपुर विश्वविद्यालय को 25/ 15, 25 /18 ,25/ 17 से पराजित किया। प्रतियोगिता के द्वितीय मैच में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय टीम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा को कड़े मुकाबले में पांच सीटों के मुकाबले में 25/22 ,23/25, 25/17, 18/25 एवं 25/ 22 16 से पराजित किया तथा प्री0 क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अभी तक प्रतियोगिता में सौरभ विश्वकर्मा, संजय ,अभय, युवराज ,भूपेंद्र ने अच्छा प्रदर्शन किया है टीम के मैनेजर धर्मेंद्र बोरा है
अच्छे प्रदर्शन के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल बिष्ट, कुल सचिव डॉक्टर डीएस बिष्ट, वित्त अधिकारी अमित त्रिपाठी, वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्याम भट्ट, बृजेश तिवारी, चंदन सिंह बिष्ट आदि ने आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।