सुप्रभात: जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही जीत शानदार होगी, स्वामी विवेकानंद के सुविचार के साथ करें दिन की शुरुवात

अगर सुबह की शुरुआत  मोटिवेशनल और प्रेरणादायक सन्देश या सुविचार के साथ की जाए तो सारा दिन मंगलमय रहता है। जिस तरह से हम अपने दिन की शुरआत करते हैं उस पर अक्सर ये निर्भर करता है कि हमारा आगे का दिन कैसा गुजरने वाला है। आजकल के दौर में सुबह से लेकर शाम तक कहीं ना कहीं हमें ऐसी -ऐसी नकारात्मक खबरें सुनने को मिलती है कि हर समय वो ना चाहते हुए भी हमारे ज़हन में घूम फिर कर आ ही जाती है और बार बार हमें परेशान करती है ऐसे में जरूरी है कि हम जीवन में नकारात्मकता को भुलाकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपनी दिन की शुरुवात करें।  जिससे हमें प्रेरणा के साथ काम करने की ऊर्जा भी मिले। तो आइए आज के दिन की  शुरुवात करते हैं हम स्वामी विवेकानंद के सुविचार के साथ।

भारत के महान विचारकों में से एक हैं स्वामी विवेकानंद जी

भारत के महान विचारकों में से एक स्वामी विवेकानंद आधुनिक युग में  प्रेरणा का एक ऐसा स्त्रोत हैं जो निराशा से भरे जीवन को  दूर कर आशा की एक नदी बहाते हैं। उनके द्वारा दिए गए प्रेरणादाई उपदेश जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं  स्वामी विवेकानंद जी वेदों उपनिषदों के महान ज्ञाता और एक प्रखर वक्ता रहे हैं। उनका सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने विश्वभर में वेदांत दर्शन का प्रसार किया और पूरे विश्व को सनातन धर्म और संस्कृति से परिचित कराया। आज का युवा जीवन में चारों ओर से निराशाओं से घिरा हुआ है ऐसे में स्वामी विवेकानंद के विचार ही उसको कर्म करने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।

👉उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।

👉तुम्हें भीतर से जागना होगा कोई तुम्हें सच्चा ज्ञान नहीं दे सकता।तुम्हारी आत्मा से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है।

👉अच्छे चरित्र का निर्माण हजार बार ठोकर खाने के बाद होता है।

👉जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

👉अगर आप किसी काम को करने पर दूसरों का उदाहरण देते हैं तो अभी आप सफलता से बहुत दूर है।

👉किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं ।

👉हर काम को तीन अवस्थाओं से गुजरना होता है- उपहास, विरोध और स्वीकृति।
👉पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता ये तीनों सफलता के लिए परम आवश्यक है।
👉अनुभव सर्वश्रेष्ठ गुरु है। हम अक्सर इस का गुणगान करते हैं परंतु असलियत में इसके अर्थ से अनभिज्ञ हैं।

👉दिल और दिमाग के टकराव में, अपने दिल की सुनो।
👉यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है तो जहर उगलने वाला भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
👉अपना जीवन एक लक्ष्य पर निर्धारित करो। अपने पूरे शरीर को उस लक्ष्य से भर दो और हर दूसरे विचार को अपनी जिंदगी से निकाल दो। यही सफलता की कुंजी है।
👉आशा की ज्योति जलाए, निराशा और अंधकार में डूबे ना रहे। निरंतर प्रयास करते रहें और हमेशा प्रसन्न रहें।
👉बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।
👉एक समय में एक काम करो। इसे करते समय अपनी पूरी आत्मा तक को इसमें झोंक दो, बाकी सब भूल जाओ।
👉जब तक आप को खुद पर भरोसा नहीं होता तब तक आप भगवान पर भरोसा नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *