सरस संगीत सृजन फाउंडेशन के तत्वाधान में सावन के आगमन पर फाउंडेशन के बच्चों ने अपने गुरु दिनेश पाण्डेय के निर्देशन में सावन के गीत गाकर अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
नन्हें बच्चों में दिखा अपार उत्साह
इस अवसर पर अरुणा उपाध्याय और हेमा जोशी ने भी सावन गीत गाकर नन्हें बच्चों में उत्साह भरने का काम किया । बच्चों में शगुन, रितिका, सारा, कणिका, अनाहिता, आद्या, देवांस, कृतिका, श्रेया ने अपनी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
हरमोनियम पर दिनेश पाण्डे व चंद्रेश पांडे और ढोलक पर चैन सिंह ने संगत की । कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र पंत ने किया।