उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर निःशुल्क कोचिंग सेंटर इस माह से किए जाएंगे संचालित

उत्तराखण्ड के तीन विश्वविद्यालयों में संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू किए जा रहे हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाएगी वरीयता

इन कोचिंग केंद्रों में लड़कियों और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वरीयता दी जाएगी। कोचिंग सेंटर दून विश्वविद्यालय देहरादून, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में संचालित होंगे। यह कोचिंग सेंटर माह अक्टूबर से संचालित किए जाने प्रस्तावित हैं।

उचित मार्गदर्शन और तैयारी कराया जाना जरूरी

कोचिंग सेंटर शुरू किए जाने के संबंध में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कल देहरादून स्थित राजभवन में तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड से सिविल सेवाओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उर्त्तीण हों, इसके लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन और तैयारी कराया जाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *