कुछ ख़ास होगा इस बार महानगर में 50वाँ सामूहिक यज्ञोपवीत
श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा बसन्त पंचमी के अवसर पर 50 वाँ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार रविवार दिनांक 02.फरवरी 2025 को प्रातः 7.00 बजे से श्री रामलीला समिति भवन सेक्टर सी, महानगर में 11 विद्वान पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। रामलीला के निर्देशक महेंद्र पंत द्वारा बताया गया कि कुंभ वर्ष होने के कारण इस वर्ष बटुकों के मंगल स्नान एवं आचमन हेतु पवित्र गंगाजल उपलब्ध रहेगा साथ ही उन्होंने बताया है कि सामूहिक यज्ञोपवीत का पचासवां वर्ष होने के कारण इस वर्ष का कार्यक्रम कुछ विशेषता के साथ होगा। मीडिया प्रभारी एवं खेल सचिव देवेंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया है कि लगभग 101 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होगा। यज्ञोपवीत हेतु लगभग 80 बटुकों का पंजीकरण हो चुका है। शेष बटुकों का पंजीकरण समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी और महासचिव हेम पंत द्वारा किया जा रहा है। महासचिव हेम पंत ने बताया है कि लखनऊ के अलावा अन्य शहरों के बटुकों ने भी यज्ञोपवीत हेतु पंजीकरण करवाया है। नवग्रह वेदी एवं हवन कुंड का निर्माण रामलीला समिति के संयोजक दीपक पांडे दीनू द्वारा करवाया जा रहा है। प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था आनंद सिंह, संजय पांडे, सर्वजीत सिंह बोरा, रसिक मोहन, नीरद लोहानी,हिमांशु मिश्रा, कन्हैया पांडे, कुणाल पंत एवं मृत्युंजय पांडे द्वारा की जा रही है। बटुको को दिशा निर्देश एवं पूजन सामग्री की व्यवस्था नवीन पांडे, हरिश्चंद्र लोहुमी, नीरज लोहानी, विनोद पन्त बीनू,दीपेश पांडे, अनिल जोशी, बृजेश मेहता एवं गिरीश जोशी द्वारा की जा रही है। मंगल गायन भारती पांडे, भावना लोहानी, रसना उप्रेती, हेमा पांडा एवं हेमा जोशी द्वारा किया जायेगा। यज्ञोपवीत संस्कार एवं हवन सर्वश्री बंशीधर उप्रेती, आचार्य दिनेश उप्रेती, पं. दीपक जोशी, पं.खष्टी पन्त पं.हरीश तिवारीपं. चंद्र शेखर त्रिपाठी पं. भुवन चंद्र जोशी, पंडित मनीष उपाध्याय आदि द्वारा संपन्न कराया जायेगा।