पेंशनर्स दिवस पर सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी की पेंशनर्स एसोसिएशन व अधिकारी- कर्मचारी एसोसिएशन ने दिया धरना
पेंशनर्स दिवस पर अखिल भारतीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी की पेंशनर्स एसोसिएशन एवं अधिकारी/कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा देश के अलग-अलग कार्यालयों में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया इसी क्रम में युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय पर आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन एवं अधिकारी/कर्मचारी एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में फेमिली पेंशन में 15%से 30% की वृद्धि, पुरानी पेंशन की बहाली, वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य लंबित मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गयाl सभा को आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक सन्तोष कुमार, एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक जी एस सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया गया।इस अवसर पर सन्तोष कुमार, जी एस सिंह, हरनाम कुंवर,विनोद कुमार, सुधीर कुमार, हरजीत सिंह पाहवा, राम गोपाल, वीके गुप्ता, ओम प्रकाश, बीरेंद्र कुमार, डाक्टर दीप कुमारी सिंह, राजेश सिन्हा,डी पी सिंह, प्रदीप कुमार , मनोज श्रीवास्तव , नीरज कुमार, राम लखन, अनिल कुमार आदि सभी पेंशनर्स, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।अंत में युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक को लंबित मांगों के समर्थन में ज्ञापन माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार को प्रेषित करने हेतु सौंपा गया।