नाबालिग ने दिया अस्पताल में बच्ची को जन्म, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
अल्मोड़ा में नाबालिग द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला आया है। बता दें कि बच्ची और किशोरी दोनों ही फिलहाल स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। फिलहाल नाबालिग के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है । तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार (दस जून)की रात करीब पौने 9 बजे चार युवक-युवितयां एक नाबालिग छात्रा के पेट में दर्द की शिकायत लेकर उसे अस्पताल लाये थे। अस्पताल में डॉक्टर नाबालिग छात्रा का उपचार शुरू करते इससे पहले उसने शौचालय जाने की बात कही। कुछ ही समय बाद अस्पताल के कर्मचारियों को शौचालय से नवजात की रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद कर्मचारी शौचालय की ओर दौड़े। जहां उन्होंने देखा कि, नाबालिग ने एक स्वस्थ्य बेटी को जन्म दिया था। इस घटना से कर्मचारियों में हड़कंप मच पड़ा। आनन-फानन में नाबालिग व नवजात को अस्पताल में भर्ती कर जरूरी उपचार दिया गया।
नाबालिग व नवजात स्वस्थ्य
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नाबालिग व उसकी नवजात बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य है। बच्ची का वजन 2.6 किलो पाया गया। जिससे बच्ची का जन्म पूरे 9 महीने में होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नाबालिग नर्सिंग की छात्रा है। जो 6 माह पहले ही नर्सिंग कोर्स करने के लिए अल्मोड़ा आई थीं।
कोई तहरीर नहीं मिली
कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया था। फिलहाल नाबालिग के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।