राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जन जागरुकता रैली आयोजित

राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जन जागरुकता रैली आयोजित

आज दिनांक 20 मई 2024 को राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षिक सत्र 2024 25 में प्रवेश हेतु शीतलाखेत बाजार में एक जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
उक्त रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दुकानदारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित करने का निवेदन किया गया।

पंजीकरण की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से 31 मई 2024 तक रहेगी जारी

महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल नोडल अधिकारी डॉ० प्रकाश चन्द्र जांगी ने बताया कि इस सत्र में पंजीकरण की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से 31 मई 2024 तक जारी रहेगी तत्पश्चात् 1 जून से 20 जून तक छात्र छात्रों की महाविद्यालय स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी और प्रवेश की समस्त प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही संपन्न होगी। उन्होंने समस्त स्थानीय बाजार वासियों से आग्रह किया कि आपके घर में  जिन भी छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष इंटर परीक्षा उत्तीर्ण की है और आपके आसपास जो भी ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो की उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें प्रवेश के लिए अधिक से अधिक आप लोग प्रोत्साहित करें।

स्नातक स्तर पर सात विषय संचालित

उन्होंने बतलाया कि राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में स्नातक स्तर पर सात विषय संचालित हैं जिसमें हिंदी अंग्रेजी संस्कृत राजनीतिविज्ञान इतिहास अर्थशास्त्र समाजशास्त्र पढ़ाए जाते हैं महाविद्यालय में एक बृहद् पुस्तकालय है।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रो० ललन प्रसाद वर्मा, डॉ० प्रकाश चंद्र जांगी डॉ० ईशान गैरोला डॉ० खीमराज जोशी श्री विनोद रतन रमेश राम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *