पर्यटन नगरी नैनीताल में विगत कुछ दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कुछ नवयुवक माल रोड पर स्टंट करते हुए तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से बाइक चलाकर स्वयं के साथ राहगीरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
स्टंटबाजों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित
जिसका संज्ञान एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लेकर अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को ऐसे स्टंटबाजों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6 स्टंटबाजों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में आदेश कुमार, यातायात निरीक्षक नैनीताल द्वारा सायंकालीन रूटीन चेकिंग के दौरान माल रोड में तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से बाइक एवं स्कूटी चलाने वाले 6 स्टंटबाजों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 6 मोटर बाइक सीज की गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 34 लोगों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस ने की कार्यवाही
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 34 लोगों के विरुद्ध भी एम.वी. एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 16500 रुपए का संयोजन वसूल किया गया। बताया गया कि उपरोक्त कार्यवाही भविष्य में भी प्रचलित रहेगी।