नेशनल आर्टिस्ट सिंपोजियम आयोजित, देश भर के 12 चित्रकारों को किया गया शामिल

नेशनल आर्टिस्ट सिंपोजियम आयोजित,12 चित्रकारों को किया गया शामिल

दिनांक 21 जून 2024 को ड्रीम टेरा रिजॉर्ट द्वारा नौला, शीतलाखेत अल्मोड़ा में नेशनल आर्टिस्ट सिंपोजियम आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध मे कार्यक्रम के संयोजक डा० संजीव आर्य ने बताया की देश भर से केवल 12 चित्रकारों को इस वर्ष सम्मिलित किया गया है ।

कार्यक्रम प्रायोजित करना एक सार्थक पहल

प्रमुख चितकारो में डा0 चिमन डांगी, उदयपुर, डॉक्टर मुक्त मानी मिश्रा, बरेली उत्तर प्रदेश, श्री खुर्रम आमिर, लखनऊ उत्तर प्रदेश, श्री राधे श्याम, नई दिल्ली, कर्नल भारत भंडारी, देहरादून उत्तराखंड, सुश्री गीता तिवारी, अल्मोड़ा, डॉक्टर ममता सुयाल, उत्तराखंड, डॉक्टर दीपक कुमार, बागेश्वर, उत्तराखंड, अंकुर बोरा, अल्मोड़ा उत्तराखंड, हितेश कुमार, अल्मोड़ा, नेहा मीरामवाल, अल्मोड़ा, भाग्यश्री ओली, अल्मोड़ा, आदि समलित हूंगे। ड्रीम टेरा रिजॉर्ट प्रतिवर्ष तीन दिवसीय आर्ट एंड कल्चर पर। आधारित कायक्रमो को आयोजित करेगा ऐसा ड्रीम टेरा के   मैनेजर ने बताया। कायक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अथिति प्रो. शेखर चंद्र जोशी, अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार, और डीन दृश्य कला विभागाध्यक्ष चित्रकला ने ड्रीम टेरा रिजॉर्ट द्वारा कला के क्षेत्र में चित्रकारों का कार्यक्रम प्रायोजित करना एक सार्थक पहल है और कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

जीवन संघर्ष को बखूबी साझा किया

प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह  में मुख्य अतिथि प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने अपना जीवन वृतांत एक कलाकार के रूप में, और अपने जीवन संघर्ष को बखूबी साझा किया। यह कार्यक्रम दिनांक 21 जून से प्रारंभ होकर 23 जून  तक चलेगा। इस दौरान चित्रकार अपने सिद्ध हस्त शैली में चित्रों की रचना करेंगे। इस अवसर पर रिजॉर्ट की स्वामी डॉक्टर कुसुम लता जी ने सभी अतिथि चित्रकारों और मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *