NEET-UG 2025: अल्मोड़ा के कृषांग जोशी ने नीट-यूजी 2025 परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया थर्ड रैंक
नीट-यूजी 2025 परीक्षा के परिणामों में राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले कृषांग जोशी ने ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।
आपको बता दें कि मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखण्ड के सुंदरखोला गांव से ताल्लुक रखने वाले कृषांग वर्तमान में हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित खोलिया कंपाउंड में रहते हैं। भले ही उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को पुणे में रहकर हासिल किया, लेकिन उनका सपना डॉक्टर बनकर अपने पहाड़ में सेवा देने का है। कृषांग ने यह सिद्ध किया है कि अगर लक्ष्य साफ हो और समर्पण मजबूत, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
NEET-UG 2025 कृषांग शुरू से ही पढ़ाई में तेज
बता दें कि प्रदेश का मान बढ़ाने वाले कृषांग के पिता कैप्टन मनोज जोशी, जो वर्तमान में मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी कर्नाटक में उप संरक्षक के पद पर तैनात हैं, मीडिया से बातचीत में बताते हैं कि कृषांग शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं। उनकी मां विनीता जोशी गृहिणी हैं।
कृषांग की प्रारंभिक शिक्षा नेवी चिल्ड्रंस स्कूल, गोवा में हुई और बाद में एक केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत वह पुणे के महावीर जूनियर कॉलेज में चयनित हुए। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे कृषांग ने हाईस्कूल की परीक्षा 98% जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 95% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। अब नीट परीक्षा के परिणामों में उन्होंने 720 में से 681 अंक हासिल कर समूचे देश में तीसरी रैंक हासिल की है।इंटरनेट की दुनिया से खुद को दूर रखते हुए कृषांग ने सोशल मीडिया और मनोरंजन से परहेज़ किया और सिर्फ पढ़ाई से संबंधित सामग्री तक खुद को सीमित रखा। उन्होंने हैकाथॉन जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टॉप किया, विज्ञान और नवाचार से जुड़ी कई प्रतिस्पर्धाओं में भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
कृषांग ने NEET-UG की परीक्षा महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत दी, और वहां स्टेट टॉपर भी घोषित हुए। लेकिन उनका दिल आज भी उत्तराखंड की पहाड़ियों में ही है। उनका स्पष्ट कहना है—“अगर डॉक्टर बना, तो अपनी मिट्टी के लिए ही काम करूंगा।” कृषांग की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।