यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग से मिली 2 करोड़ व जान से मारने की धमकी

हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा रंगदारी मांगने और घर के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद सौरभ जोशी द्वारा पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को को एक तहरीर देते हुए कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उन्हें ओर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैबिश्नोई द्वारा भेजे गए पत्र में ये लिखा है –
“ नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई ,लारेंस विश्नोई गैंग से हूं , यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है ।पत्र में कहा गया है कि इसके लिए हमारे इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क कर सकते हैं अगर आपने पुलिस में ना किसी या बताने की गलती की तो उसका खामियाजा आपको करना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला हाई प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है इसलिए पुलिस इस मामले में पूरा एतिहात बरत रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *