हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर युवाओं की पिथौरागढ़ जाने को भारी भीड़
पिथौरागढ़ में चल रही टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी पहुंचे। ये युवा रोडवेज बस स्टेशन पर पिथौरागढ़ जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैंलेकिन बसों की संख्या कम होने के कारण यहां अव्यवस्था फैल गई है। बीते दो दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और बसों की कमी को लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा किया।सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, और आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह कुमार बसों की व्यवस्था संभालने में जुटे हैं। प्रशासन ने अब तक 60 सरकारी और निजी बसों को कल और 50 बसों को आज पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया है।
अल्मोड़ा सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग एक्शन मोड में
हाल ही में अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए भीषण सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद ऐसे हादसे दोबारा न हो इसके लिए परिवहन विभाग एक्शन मोड में कार्य कर रहा है।इस बात पर उत्तराखंड के उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के लिए मेरे साथ लीड एजेंसी को टीम दुर्घटनास्थल पर गई थी। साथ ही उन्होंने कहा किहमने उस मार्ग के साथ क्षतिग्रस्त हुई बस का भी निरीक्षण किया और अब हम इसका विश्लेषण करके भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं के बचाव के लिए रिपोर्ट तैयार करेंगे।