गुरिल्ला हित में की गई वार्ता, सरकार द्वारा कार्य में लापरवाही होने पर होगा आंदोलन
सचिवालय में गुरिल्ला संगठन की नोडल अधिकारी अपर सचिव गृह विभाग निवेदिता कुकरेती और साथ में गृह सचिव रिदिमा अग्रवाल से गुरिल्ला हित में वार्ता हुई है ।
गुरिल्ला हित में हुई वार्ता
प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट एंव सह मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा जी के साथ एक यह प्रतिनिधि मंडल सचिवालय गया जिसमें की प्रदेश महा सचिव महावीर सिंह रावत प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सुलोचना और पिथौरागढ़ के जिला अध्यक्ष मनोज प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज भट्ट आदि सचिवालय में गुरिल्ला संगठन की नोडल अधिकारी अपर सचिव गृह विभाग निवेदिता कुकरेती और साथ में गृह सचिव रिदिमा अग्रवाल से गुरिल्ला हित में वार्ता हुई है ।
सभी साथी आंदोलन को रहे तैयार
क्रमवार बात हुई है कि हमारे गुरिल्लाओं के हितों में सरकार द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है उस पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। जिससे कि सम्मानित अधिकारियों से सकारात्मक पहल करने की बात हुई है। जिसमें कहा गया कि सभी गुरिल्ला साथी धैर्य बनाकर रखें और अधिकारियों द्वारा पत्राचार लगातार सभी विभागों में किया जा रहा है यह बात कही है नोडल अधिकारी अपर सचिव गृह विभाग निवेदिता कुकरेती ने और गृह सचिव रिदिमा अग्रवाल ने कहा कि आप सभी गुरिल्ला साथी धैर्य बना के रखें काम क्रमवार चल रहा है यदि सरकार द्वारा कार्य में लापरवाही या ढीला ढाला रवैया रहता है तो आप सभी साथी अपने-अपने क्षेत्रों से भी आंदोलन करने के लिए तैयार रहें।