उत्तराखंड: नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बहा युवक, मौत

यहां नदी में नहाने के दौरान अचानक युवक तेज नदी के बहाव में बह गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया। लवी की मौत की खबर जैसे ही परिजन को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

अचानक पैर फिसलने से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला गडरियान के रहने वाले लवी प्रजापति पुत्र ज्ञान चंद प्रजापति अपने भाई नकुल प्रजापति और अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बुधवार की शाम को कोटद्वार लालपुल नदी में नहाने गए थे। नहाते वक्त अचानक लवी का पैर फिसल जाने के कारण लवी तेज पानी के बहाव में बह गया। भाई और दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन लवी को तेज पानी के बहाव के कारण नहीं बचाया जा सका।

4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया

सूचना पर कोटद्वार पुलिस और गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और गोताखोर की मदद से नदी में सर्च अभियान चलाया गया। 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया।

परिजनों में कोहराम

लवी की मौत की खबर जैसे ही परिजन को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आज शव घर पहुंचा तो परिजनों व स्थानीय लोगों ने नम आंखों के साथ युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *