आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो, मजबूती से वापसी करो-  पीएम मोदी

आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो, मजबूती से वापसी करो-  पीएम मोदी

पेरिस ओलंपिक 2024 से स्टार पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है। इसी के साथ भारत की एक गोल्ड की उम्मीद और कम हो गई है। बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट पर 100 से 150 ग्राम वजन अधिक होने का आरोप लगा है। बता दें कि विनेश ने मंगलवार को प्री क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और सेमीफ़ाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी।
विनेश ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला थीं। इसके बाद पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट में कम से कम रजत पदक पक्का हो गया था। मगर अयोग्य घोषित होने के बाद ये सपना अब टूट चुका है।

क्या बोले पीएम मोदी

वहीं पीएम मोदी ने व‍िनेश के पेरिस ओलंपिक के लिए अयोग्य होने के बाद एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने पहलवान व‍िनेश के खेल की तारीफ करते हुए कहा कि आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो। उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं।

कुछ कहने के लिए बचा नहीं मेरे पास

विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा, “कुछ कहने के लिए बचा नहीं मेरे पास।  सारे देश की आस थी गोल्ड मेडल पर और इतना नज़दीक जाकर डिस्क्वॉलिफ़ाई हो गई। मैं मां-बाप हूं, मुझे तो दुख है लेकिन सारे देश को दुख है। मुझे जो पता लगा उस हिसाब से डेढ़ सौ ग्राम वज़न ज़्यादा था और इसी वजह से वह अयोग्य करार दे दी गई। मैं विश्वास दिलाता हूं कि वह आगे और मेहनत करेंगी और मेडल लाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *