रेसलिंग चैंपियनशिप जीतने वाले विजय राणा का हुआ भव्य स्वागत, विधायक तिवारी ने किया सम्मानित

रेसलिंग चैंपियनशिप जीतने वाले विजय राणा का हुआ भव्य स्वागत, विधायक तिवारी ने किया सम्मानित

पिछले दिनों हल्द्वानी में आयोजित हुई सीडब्ल्यूई नाइट आफ वॉरियर रेसलिंग चैंपियनशिप जीतकर पहली बार अपने गृह क्षेत्र धौलछीना पहुंचे विजय राणा का भव्य स्वागत किया गया। विकासखंड सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक मनोज तिवारी ने चौंपियन विजय राणा को सम्मानित किया।

विधायक मनोज तिवारी ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने विजय राणा को पुष्प गुच्छ तथा शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की विकासखंड के एक दुर्गम क्षेत्र से मध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर विजय ने आज यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रहना आवश्यक

इस मौके पर रेसलर विजय राणा ने स्कूली बच्चों से कहा की अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रहना चाहिए। तथा लक्ष्य हासिल करने के लिए कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना आए, उनसे घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में रहकर ही पूरी की है।

रेसलर द ग्रेट खली ने विजय राणा का भरपूर उत्साहवर्धन किया

भैंसियाछाना विकासखंड के कनारीछीना गांव निवासी 23 वर्षीय विजय राणा ने हाल ही में एमबी कॉलेज हल्द्वानी के ग्राउंड में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर आयोजित हुई सीडब्ल्यूई वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। इस फ्री स्टाइल कुश्ती में देश के प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने विजय राणा का भरपूर उत्साहवर्धन किया। तथा उन्होंने अपने हाथों से विजय राणा को चैंपियनशिप बेल्ट प्रदान की।

सम्मान समारोह में उपस्थित जन

सम्मान समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे, पुरन सप्याल, दान सिंह नेगी, अर्जुन राणा, मानसिंह चम्याल, ग्राम प्रधान गोपाल राम, सुंदर मेहता, जगदीश नेगी, ललित उप्रेती, विशाल रावत, कैलाश चम्याल, कैलाश पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *