Almora News: क्वारब-पेटशाल बाईपास की नई सर्वे पर संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
क्वारब-पेटशाल बाईपास की नई सर्वे पर संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई हैं। इस मामले में शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि क्वारब से पेटशाल तक प्रस्तावित बाईपास के लिए पूर्व में चौसली, देवली, लाट, माल, सरसों, पिठौनी, टाटिक आदि ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए सर्वे की गई थी। लेकिन विभाग द्वारा नई सर्वे नदी से लगते हुए की गई है, जिससे इन सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों इस बाईपास का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। जबकि सड़क निर्माण के लिए भूमि देने को लेकर ग्रामीण पूर्व में ही अपनी सहमति दे चुके हैं। शिष्टमंडल ने बाइपास को पूर्व की भांति रखने की मांग की है, ऐसा न होने पर समस्त ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।शिष्टमंडल में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल, राजेंद्र बिष्ट, विनोद लटवाल, देवेन्द्र बिष्ट, राहुल, हरीश बिष्ट, कुन्दन सिह, पान सिंह, भुवन बिष्ट, बलवंत बोरा, अर्जुन लटवाल, राजेंद्र लटवाल, दीपक बिष्ट, रविन्द्र खोलिया, आनंद खोलिया, शिवराज सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
