सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सनातन धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं: मनोज सिंह पवार

Manoj pawar

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सनातन धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं: मनोज सिंह पवार

आज धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं प्रमुख एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने मानसखण्ड परियोजना में शामिल अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत आरतोला से लेकर जागेश्वर मंदिर तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 1000 देवदार के पेड़ों को काटने की बात सामने आ रहीं हैं।

पेड़, प्राण वायु के साथ-साथ लोगों की आस्था से भी जुड़े हुए

जिसके पश्चात् स्थानीय लोगों, पुजारियों, कई जनप्रतिनिधियों के विरोध के चलते सड़क चौड़ीकरण कार्य में पेड़ों के संभावित कटान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सर्वे की पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उसके पश्चात् ही अब जिन शिवरुपी देवदार के पेड़ों पर पहले लाल निशान लगा दिए गए थे उन्हीं निशानों को अब काला रंग कर दिया गया है। मनोज सिंह पवार ने कहा है कि राम राज्य की बात करने वाले व्यक्तियों द्वारा आस्था के इतने बड़े पवित्र धाम का इस तरह दोहन किसी भी हद तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो पेड़ काटे जा रहे हैं वह प्राण वायु के साथ-साथ लोगों की आस्था से भी जुड़े हुए है।

देवदार वृक्षों को हटाना शिव भूमि पर विकास नहीं विनाश लेकर आयेगा

दारुक वनों को शिव का निवास माना जाता है और उनकी पूजा भी की जाती है। आरतोला जागेश्वर रोड के दोनों तरफ स्थित सभी देवदार के पेड़ हजारों साल से स्थित है और स्थानीय लोग उन्हें शिव रूप में पुजते है। अनेक पेड़ों से जागेश्वर मंदिर समूह का सौन्दर्य बना हुआ है। यदि चौड़ीकरण के नाम पर इन देवदार पेड़ों को हटाया जाता है तो ये शिव की भूमि पर विकास नहीं विनाश लेकर आयेगा। केदारनाथ त्रासदी हम सभी देख ही चुके हैं। उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। वर्तमान में आरतोला जागेश्वर रोड से किसी भी स्थानीय या श्रद्धालु को आने जाने मैं कोई दिक्कत नहीं है। यदि सरकार/प्रशासन को विकास करना ही है तो पनुवानौला या आरतोला से बाईपास बनाकर जागेश्वर से आगे रोड को जोड़ा जा सकता है। जिससे देवदार के वनों को कोई नुकसान नहीं होगा और गंगोलीहाट/पाताल भुवनेश्वर के लिए भी सुविधाजनक हो जायेगा।

देवदार वन जागेश्वर की अस्मिता है जागेश्वर का सौन्दर्य है

मनोज सिंह पवार ने कहा है कि विकास के नाम पर विनाश की अवधारणा मानवता के लिए और उत्तराखंड वासियों के लिए बहुत बड़ा संकट है। शिवरूपी देवदारों को कोई भी नुकसान नहीं हो। देवदार वन जागेश्वर की अस्मिता है जागेश्वर का सौन्दर्य है, इन देवदार वन पर कोई भी कार्रवाई स्थानीय लोगों पर कार्रवाई होगी अन्यथा स्थानीय लोगों के साथ ही समस्त सनातन धर्म के अनुयायी इस कार्यवाही का विरोध करेंगे और अपने शिवरूपी पुजित देवदार वनों को कोई भी नुकसान नहीं होने देंगे।

आंदोलन की चेतावनी

इस लिए श्रद्धालुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए ऐसा कोई भी कार्य मानसखण्ड परियोजना के तहत सौंदर्यकरण के नाम पर पौराणिक मंदिर जागेश्वर धाम में ना किया जाए जिससे सभी शिव भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचे। अन्यथा धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा स्थानीय, एवं समस्त सनातनियों के साथ आंदोलन को बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *