गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री रामलीला समिति महानगर में आयोजित हुई भजन सन्ध्या


गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री रामलीला समिति महानगर में आयोजित हुई भजन सन्ध्या

आज श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन सन्ध्या का आयोजन किया। अध्यक्ष  ललित मोहन जोशी ने समिति की तरफ़ से सभी गणमान्य उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया।
पण्डित दीपक जोशी द्वारा गणेश की विधिवत् पूजन के बाद कार्यक्रम की शुरूवात प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर विश्वास वर्मा द्वारा “गाइए गणपती जग वन्दन”.. से हुई। जिसमें कु. अनुराधा मिश्रा, यशी, फाल्गुनी लौहुमी, यशि शर्मा, प्रतिष्ठा शर्मा ने डॉक्टर  विश्वास का साथ दिया। भारती पाण्डे, यशि लौहूमि,फाल्गुनी लौहुमी, अनुराधा मिश्रा ने “रामा रामा रटते रटते बीती ये उमरिया” की खूबसूरत प्रस्तुति दी। कु. तूलिका पाण्डे ने “प्रार्थना सुन ले हमारी से”गजानन का आवाह्न किया।

विभिन्न प्रस्तुतियां से हुआ दर्शकों का उत्साहवर्धन

विमल पंत,  हेमा जोशी, भावना लोहनी, भाषा पंत, अरुणा उपाध्याय, रसना उप्रेती,  आशा रावत , हेमा पांडा ने गजानन की विभिन्न प्रस्तुतियां से दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। हारमोनियम से ललित भट्ट, तबले से दिवाकर राव, बांसुरी से किशोर श्रीवास्तव और ढोलक से डोडिया ने इनका साथ दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ के निर्देशक महेन्द्र पंत और श्री हरीश लौहुमी ने किया ।उत्तराखण्ड महापरिषद के  संयोजक दीवान सिंह अधिकारी,अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत, पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी उपाध्यक्ष के.एन.पाठक और कोषाध्यक्ष  के.एस . रावत सहित महापरिषद  सभी सद्स्यों के साथ उपस्थित रह कर कलाकारों की हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर उपस्थित जन

समिति के महासचिव हेम पन्त, सर्वश्री विनोद पंत बीनू,दीपक पाण्डे, दीनू, नीरद लोहनी, नीरज लोहनी, दीपेश पाण्डे, तारा चंद्र जायसवाल, तारा दत्त जोशी, देवेन्द्र मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, हरीश उपाध्याय, बृजेश मेहता,बलवंत देवड़ी, नवीन पाण्डे, आनन्द सिंह, सर्वजीत सिंह बोरा सहित समिति के सभी सदस्यों के साथ साथ सैकड़ों दर्शकों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *