मां स्याही देवी मंदिर समिति के विशेष आग्रह पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकत्सालय शीतलाखेत द्वारा किया गया नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

मां स्याही देवी मंदिर समिति के विशेष आग्रह पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकत्सालय शीतलाखेत द्वारा किया गया नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

माता के चैत्र नवरात्रि के पावन दिनों में जगह–जगह समाज हित में विशेष व अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट ने बताया की इसी कड़ी में स्याही देवी मन्दिर समिति के विशेष आग्रह पर आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शीतलाखेत द्वारा मां स्याही देवी मन्दिर, अल्मोड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्याही देवी के प्रांगण में चैत्र अष्टमी के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया।

181 लाभार्थियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

जिसमे नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। जिसमें कुल 181 लाभार्थियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाई भी दी गई। साथ ही कृपाल सिंह बिष्ट ने बताया की स्याही देवी मन्दिर के अध्यक्ष मुकेश सिंह रौतेला के विशेष अनुरोध पर आज यह शिविर लगाया गया ताकि सभी भक्तजन माता के दर्शन और भागवत कथा के साथ–साथ स्वास्थ शिविर का भी लाभ प्राप्त कर सके।

कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया

स्याही देवी मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकत्सालय की प्रभारी चिकित्साधिकारी  डा. दीपिका धर्मशक्तू, आशीष कुमार (फार्मासिस्ट), तारा सिंह (कक्ष सेवक) एवं डॉ. दीपिका धर्मशक्तू (प्रभारी चिकित्साधिकारी), आशीष कुमार (फार्मासिस्ट) एवं स्याही देवी मंदिर समिति के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *