पांडेखोला निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, ध्रुव रावत ने जीता एक स्वर्ण और एक रजत

पांडेखोला निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, ध्रुव रावत ने जीता एक स्वर्ण और एक रजत

अल्मोड़ा नगर के पांडे खोला निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, ध्रुव रावत ने दिनांक 8 जुलाई से 14 जुलाई तक पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स आल इंडिया वी वी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर न केवल अल्मोड़ा का बल्कि पुरे उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है।

जोड़ीदार सूरज गोला के साथ खेलते हुए किया शानदार प्रदर्शन

ध्रुव रावत ने आसाम के अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में सिद्धार्थ इलांगो (तमिलनाडु) और विष्णु कुमार (केरला) की जोड़ी को 23-21,21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने वैभव और आशीथ सूर्या) कर्नाटक) की जोड़ी को 21-16,21-14 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल में उन्होंने रविकिशन पी एस (केरल) और आक्शन शेट्टी (महाराष्ट्र) की जोड़ी को 21-15,22-20 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।

रजत पदक प्राप्त किया

वहीं उन्होंने मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ खेलते हुए क्वाटर फाइनल में समरवीर (चंडीगढ़)और नवेधा मंगलम (दिल्ली) की जोड़ी को 24-22,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में उन्होंने रोहित आर जय कुमार (केरल) और धानया एन (तमिलनाडु)की जोड़ी को 21-23,22-20,21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में उन्हें एक कड़े मुकाबले में नितिन कुमार (दिल्ली) और शिखा गौतम (कर्नाटक)की जोड़ी से 15-21,21-14,21-17 से पराजित होना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

खुशी व्यक्त की

उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, डी के सेन, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रघुनाथ सिंह चौहान, निर्वतमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, डाक्टर संतोष बिष्ट, राकेश जायसवाल, गोकुल सिंह मेहता, नंदन रावत, अमरनाथ सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, संजय नजजौन, विजय प्रताप सिंह, डी के जोशी, डाक्टर नंदन बिष्ट, कमल गुप्ता, संजीव कुमार अग्रवाल, शेखर लखचौरा, हेम तिवारी सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *