पिथौरागढ़ महाविद्यालय परिसर में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  विद्यार्थियों को किया जागरूक

पिथौरागढ़ महाविद्यालय परिसर में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  विद्यार्थियों को किया जागरूक

पिथौरागढ़: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, तम्बाकू निषेध, किशोर किशोरियों हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा कल बुधवार को जीवन चंद्र पंत,  जीवन चंद्र तिवारी, चन्दा,काउंसलर, फूलमती ने छात्र-छात्राओं के बीच अपनी समस्या के समाधान पर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की कोशिश के लिए कहा,कि निराश होने की आवश्यकता नहीं है, धैर्य संयमित होकर अध्ययन करते हुए स्वास्थ्य व सफल जीवन के लिए नये आयामों के साथ सोचना ही आशा है।

द्रुत ऐप के बारे में दी गई जानकारी

इसी क्रम में प्री आर डी होम गार्ड के सी ओ आर प्रसाद ने बताया कि  आपदाओं, समस्याओं में  व्यक्ति की सुरक्षा के लिए द्रुत एप को डाउनलोड करेंगे।  लोकेशन पर विभाग द्वारा प्रभावित को सहायता मिलेगी। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा एप के बारे में जानकारी दी गई।

रेडक्रॉस सोसाइटी के नि:शुल्क सहयोग के बारे में दी गई जानकारी

शिविर में अतिथि वक्ता के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष  महेश चंद्र पंत ने रेडक्रॉस सोसाइटी के नि:शुल्क सहयोग सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई तथा महाविद्यालय खुलने पर 30 छात्र छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन रेडक्रॉस सोसायटी हेतु किया जाना है तथा उनका प्रशिक्षण देहरादून में होने की बात कही।

महाविद्यालय परिसर पिथौरागढ़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सभा के समापन के बाद छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर पिथौरागढ़ में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। जिसमें orr,pg zol,bot, physics, chemestry,vab,bed में कूड़ा एकत्रीकरण कर श्लोगन के माध्यम से जन-जागरूकता के लिए प्रभारी प्रोफेसर सरोज वर्मा ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को मनोयोग से  कार्य करते हुए सकारात्मक सोच एवं सोच के साथ आगे आना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *