गंगोलीहाट: स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के चलते जच्चा बच्चा की मौत
गंगोलीहाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही के चलते सोमवार को एक प्रसव पीड़िता और उसके नवजात बच्चे की जान चली गई। मृतका के पति ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।ग्राम रैतोला चौरपाल निवासी रवीन्द्र सिंह अपनी पत्नी कमला देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे सीएचसी लेकर पहुंचे थे। रवीन्द्र के अनुसार, अस्पताल के कर्मचारियों ने जांच के बाद उन्हें सामान्य प्रसव होने का आश्वासन दिया था। लेकिन, कुछ ही घंटों बाद, लगभग 2:45 बजे, उन्होंने कमला की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर (बड़े अस्पताल) ले जाने के लिए कहा।रवीन्द्र ने बताया कि उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन उन्होंने दो से ढाई घंटे में एंबुलेंस भेजने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने उन्हें पिथौरागढ़ तक पहुंचने में लगने वाले समय के बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। सीएचसी स्टाफ ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भी जांच कराने का सुझाव दिया।जब रवीन्द्र अपनी पत्नी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, तो वहां नवजात को मृत पाया गया। कमला की हालत भी नाजुक बनी हुई थी। तमाम कोशिशों के बावजूद, रात करीब 12 बजे कमला ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।प्रभारी सीएचसी डॉ. पवन कार्की ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।