श्रावणी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में, फड़ों के आवंटन की प्रकिया शुरू
एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक तहसीलदार बरखा जलाल, राजस्व उप निरीक्षक सुरेश अंडोला और मंदिर लिपिक ने फड़ों के आवंटन की प्रकिया शुरू कर दी है।
14 जुलाई को फड़ों का होगा आवंटन
इस दौरान फार्म लेने के लिए व्यापारियों की लंबी कतार लगी रही। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने 200 रुपये की दर से फॉर्म बांटे। समिति इस बार लॉटरी के जरिए श्रावणी मेले से पहले 14 जुलाई को फड़ों का आवंटन करेंगे। इसके लिए डीएम आलोक कुमार पांडे ने उप समिति का गठन किया है।