Almora: गांजा तस्करी में संलिप्त ₹5000 का इनामी वांछित तस्कर को पुलिस टीम ने रामनगर से धर दबोचा

नशे के विरुद्ध SSP अल्मोड़ा का कड़ा एक्शन नशा तस्करों पर कसा जा रहा है शिकंजा

शातिर तस्कर एनडीपीएस /आबकारी अधिनियम में पहले भी जा चुका हैं जेल

यह था मामला-
विगत दिनांक 01.02.2025 को भतरौजखान पुलिस व एसओजी द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए 02 तस्कर जीवन आर्या व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसमें वाहन चालक भूपेश सिंह मौके से घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

एक्शन-
देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फरार नशा तस्कर के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था और वांटेड की गिरफ्तारी के लिए संबंधितों व पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरार नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी।
दिनांक 04.03.2025 को भतरौजखान पुलिस ने फरार चल रहे इनामी अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी को रामनगर से गिरफ्तार किया।

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी के विरुद्ध थाना सल्ट में मु0अ0स0- 20/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-26/2023 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार वांटेड अभियुक्त का विवरण-
भूपेश सिंह सैनी पुत्र आनन्द सैनी निवासी लालडांग रामनगर जनपद नैनीताल

भतरौजखान पुलिस टीम-
1-अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा, चौकी प्रभारी भौनखाल, थाना भतरौजखान
2-कानि0 हरेन्द्र तोमर, थाना भतरौजखान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *