अभी नहीं थमेगी बारिश, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार आज 6 जुलाई को पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर समेत चमोली और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
प्रदेशभर में भारी बारिश का कहर जारी
प्रदेशभर में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है, जहां पहाड़ी जिलों में भूस्खलन से कई मार्ग बंद हो गए। वहीं, मैदानी जिलों में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते आठ जिलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।