रामलीला समिति महानगर ने किया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन
लखनऊ। श्री रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अनाड़ी एवं साथियों की टीम ने भजन एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही रामलीला समिति के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति ललित भट्ट द्वारा गाया गया भजन”जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम” ने दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

अशोक मिश्रा द्वारा बहुत सुंदर शिव स्तुति की प्रस्तुति दी गई। बांसुरी वादक किशोर कुमार श्रीवास्तव द्वारा “कान्हा तेरी बंसी” की धुन अपनी बांसुरी के द्वारा सुनाई गई । दो छोटी बच्चियों यशी शर्मा और प्रसिद्धि शर्मा ने हारमोनियम एवं तबले की संगत के साथ स्वरचित भजन की प्रस्तुति दी। कमल पंत ने अपनी धर्मपत्नी के साथ राधा कृष्ण का भावपूर्ण नृत्य किया। भावना लोहानी,हेमा जोशी एवं साथियों द्वारा कृष्ण जन्म के समय कृष्ण जन्म के गीत गाए गए। तबले पर दिवाकर राव बांसुरी पर किशोर कुमार श्रीवास्तव, हारमोनियम पर ललित भट्ट एवं ढोलक पर किशोर कुमार द्वारा संगत दी गई। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन रामलीला के निर्देशक महेंद्र पंत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से संरक्षक संजय श्रीवास्तव,मुख्य संयोजक दीपक पांडे दीनू , अध्यक्ष ललित मोहन जोशी महासचिव गिरीश चंद्र जोशी सहित हेम पंत, नीरद लोहनी, सर्वजीत सिंह बोरा, हरीश लोहुमी, संजय पांडे, हिमांशु मिश्रा, विनोद पन्त बीनू, के के पांडे कन्हैया, कुणाल पन्त, बृजेश मेहता, सुजाता शर्मा, रसना उप्रेती, भावना लोहुमी, कुक्कू पन्त,दीपेश पांडे ,नीरजसहित क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।
