रानीधारा सड़क के सुधारीकरण कर इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाने के लिए सभासद अमित संग रानीधारा वासियों ने सौंपा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र

रानीधारा सड़क के सुधारीकरण कर इंटरलॉकिंग टाईल्स के लिए सौंपा पत्र

रानीधारा सड़क के सुधारीकरण कर इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाने के लिए सभासद अमित संग रानीधारा वासियों ने सौंपा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र

आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू एवं रानीधारा निवासियों द्वारा रानीधारा रोड के लिए प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता से बात की गई। उसके पश्चात प्रांतीय खंड के कनिष्ठ अभियंता सन्नी सैनी रानीधारा पहुंचे।

रानीधारा वासियों नै सौंपा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र

वहां पर लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू एवं समस्त रानीधारा निवासियों द्वारा प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के नाम एक मेजरनामा दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि रानीधारा रोड सीवर लाइन के खुदान के कारण पूरी तरह से खराब हो गई है जिसके सुधारीकरण का कार्य शीघ्र किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले।कहा कि रोड काफी संकरी होने के कारण एवं इसमें पानी की मात्रा अधिक होने के कारण रोड में डामरीकरण संभव नहीं है। अतः प्रांतीय खंड के अधिकारियों से वार्ता कर उनसे यह कहा गया कि इस रोड में डामरीकरण के कार्य की जगह इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य जनहित में करवाया जाए जिसके लिए एक मेजरनामा क्षेत्र वासियों द्वारा दिया गया।

रोड में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य शुरू हो जाएगा

प्रांतीय खंड के अधिकारियों ने कहा है कि शीघ्र अति शीघ्र शासन द्वारा इसकी अनुमति लेकर इस रोड में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य शुरू हो जाएगा।अमित साह मोनू ने बताया कि फिलहाल नगर पालिका द्वारा भी करीब 25 लाख रुपए की लागत से इस रोड में इंटरलॉकिंग के कार्य का टेंडर लगवा दिया गया है जिससे काफी राहत लोगों को पहुंचेगी।

इस अवसर पर उपस्थित जन

आज मेजरनामा देने वाले में किरन पंत,महेश बिष्ट,हर्षवर्धन तिवारी,विजय तिवारी, धीरेंद्र मोहन पंत,मनमोहन सिंह, आलोक बिष्ट,शंभू दत्त बिष्ट, मंजुल मित्तल,दीप चंद्र उप्रेती,नरेंद्र सिंह दर्मवाल,भूपेंद्र मोहन पंत,कमला दर्मवाल,पंकज तिवारी,हरीश चंद्र जोशी,नीरज रावत,अरुण पंत,मुकुल पंत,वीरेंद्र बिष्ट,दिव्यांशु बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *