सरकार Uttarakhand government ने लोक निर्माण विभाग को 30 नवम्बर तक प्रदेश में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शहरी विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक और कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द एक मजबूत व्यवस्था तैयार करने को कहा।
मानसून सीजन के दौरान सड़कों को हुए नुकसान को जल्द सही करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी कार्य में प्रगति को लेकर समस्याएं आ रही है तो उसकी जानकारी भी उच्च स्तर पर अधिकारियों को दी जाए, ऐसी स्थिति में किसी तरह का विलंब न किया जाए।
इसके साथ ही रतूड़ी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मुख्यमंत्री CM Pushkar Singh Dhami की घोषणाओं को तेजी से पूरा करने के लिए शासन स्तर से धरातल स्तर तक समय सीमा निर्धारित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्रों में जिन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने की अपेक्षा की गई है, उनमें त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।