Samsung Galaxy F15 5G बजट फ्रेंडली फोन हुआ लॉन्च, आइए फोन फीचर पर डालतें हैं एक नजर
लम्बे समय से samsung Galaxy F15 5G के लिए हो रहा इंतजार अब खत्म हो गया है । कंपनी ने चार मार्च को Galaxy F15 5G को भारत में उतारा। यह एक बजट 5G फोन (Budget 5G Phone) है। सैमसंग के इस हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 6000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो बेहतर बैटरी बैकअप देगा।
आइए फोन फीचर पर डालतें हैं एक नजर
🟠सैमसंग का नया फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया है।जो Mali G57 GPU के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 4GB/6GB Ram और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
🟠कंपनी ने नए फोन को बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 6.5 इंच Full HD+ sAmoled Display के साथ लाया गया है।
🟠कैमरा – Galaxy F15 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP+5MP और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
🟠 कंपनी इस फोन को 4 साल के ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश कर रही है।
🟠Samsung Galaxy F15 5G को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस हैंडसेट में 4GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेग। इसके अलावा 14999 रुपये में…6GB + 128GB स्टोरेज मिलेगी। दोनों ही वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जो HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिलेगा। इसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 11,999 हो जाएगी।
अर्ली सेल का ऐलान
कंपनी अपने ग्राहकों को फोन पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। ग्राहकों को कंपनी की ओर से 1000 रुपये का Bank Cashback or Bonus दिया जा रहा है। सैमसंग ने इसकी अर्ली सेल का ऐलान किया है, जो 4 मार्च शाम 7 बजे से शुरू हो गई है। कंपनी 299 रुपये में Samsung 25W fast charging adapter दे रही है, जिसकी असल में कीमत 1299 बताई जा रही है।