श्रीमद् भागवत कथा हवन और विशाल भंडारे के साथ विश्व कल्याण एवं जनकल्याण की कामना के साथ संपन्न 

श्रीमद् भागवत कथा हवन और विशाल भंडारे के साथ विश्व कल्याण एवं जनकल्याण की कामना के साथ संपन्न 

श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा श्री रामलीला मैदान सेक्टर सी,महानगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा  हवन और विशाल भंडारे के साथ विश्व कल्याण एवं जनकल्याण की कामना के साथ संपन्न हुई। 

हर मनुष्य को अपने जीवन में भगवत गीता का अनुसरण करना चाहिए

राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित अंकित शास्त्री महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एक कल्याणकारी कथा है जो हमें विनम्रता भक्ति, प्रेम, मित्रता, सम्मान, न्याय, ज्ञान वैराग्य, आत्मा से परमात्मा के मिलन का ज्ञान देती है। इसलिए हर मनुष्य को अपने जीवन में भगवत गीता का अनुसरण करना चाहिए।जिसको सुनने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है।  

रामलीला समिति के महासचिव हेम पंत ने श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रथम प्रयास का श्रेय अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, संयोजक दीपक पाण्डे दीनू को जाता है।योगेश्वर श्री कृष्ण की ऐसी असीम कृपा आशीर्वाद रहा कि सब कुछ निर्विघ्न सम्पन्न हो गया।

श्रद्धालुओं का मिला अपार सहयोग

श्रद्धालुओं ने अपना अपार स्नेह आशीर्वाद अपनी क्षमता अनुसार समिति को दिया, समिति हृदय से सबका आभार व्यक्त करती है।समिति के सर्वश्री आनन्द सिंह बिष्ट, ये एक ऐसे साइलेंट सदस्य हैं जो जब जिस भी जिम्मेदारी को लेते हैं पूरी शिद्दत से पूर्ण करते हैं, कृष्ण कुमार पाण्डे “कन्हैया” जहां बैठते हैं वहां “कन्हैया”की ऐसी कृपा होती है अर्थ स्वयं ही आ जाता है, नीरद लोहनी, एक कड़क कोषाध्यक्ष जिनकी नज़र से कोई अपव्यय हो ही नहीं पाता है, विनोद कुमार पन्त बीनू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गिरीश जोशी मुख्य संयोजक, देवेन्द्र मिश्रा हमारे मीडिया प्रभारी, जिनके प्रयास से ही मीडिया चाहे प्रेस हो या सोशल मीडिया उसमें इस महायज्ञ की ख़बर को जगह मिली, हिमांशु मिश्रा हाथ में तकलीफ के बावजूद जो मदद हो सकी करी,संजय पाण्डे, दीपेश पाण्डे, “अंगद”नवीन चंद्र पाण्डे, बब्बू, नीरज लोहनी, दीपेश पाण्डे, बलवंत सिंह देवड़ी, एस एस बोरा,अनिल जोशी – बृजेश मेहता ये नल नील हैं जब आयेंगे साथ ही आयेंगे और साथ ही जो काम मिले उसे पूर्ण ही कर के रहते हैं, तारा दत्त जोशी, दिनेश चन्द्र पाण्डे भैय्या, बी पी पाण्डे पूर्व वायु सैनिक, समिति की समस्त मातृ शक्ति भावना लोहनी, भारती पाण्डे, रसना उप्रेती, सुजाता शर्मा,दीपिका उप्रेती, विनीता चौहान, बांके लाल, नीरज एवं प्रातः योग कक्षा के सभी प्रतिभागी,सभी ने अपने स्तर से युद्धरत रह कर इस श्रीमद्भागवत कथा को सम्पन्न कराने में तन मन से सहयोग किया।समिति से जुड़े भगवत भक्त संजय श्रीवास्तव की तो जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी प्रातः काल नाश्ते से लेकर शाम कथा पश्चात प्रसाद सब इन्हीं के सौजन्य से रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *