
सताइस साल पुराने विद्यालय में केवल पढ़ रहे पंद्रह बच्चे, कई बार ग्रामवासी शासन से लगा चुके मरम्मत की गुहार
चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के छोटे से गांव जखेट में सन् 1998 में एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई। इस विद्यालय में पहले बहुत बच्चे पढ़ते थे। सताइस साल पुराना ये प्राथमिक विद्यालय खुद ही बिमार पड़ा है।
आज से बच्चों को पढ़ाने का लिया निर्णय
यहां के ग्रामवासियों ने इस विद्यालय की मरम्मत के लिए कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कि ये सताइस साल पुराना विद्यालय जीर्ण-शीर्ण हालत में है।
इस विद्यालय की अध्यक्ष कल्पेश्वरी देवी ने c k c sir से बातचीत करके और इस गांव के ग्रामवासियों की सहमति से आज से स्कूल के बच्चों को जखेट के पंचायत भवन में पढ़ाने के लिए निर्णय लिया।
पंद्रह बच्चों से चल रहा स्कूल
इस स्कूल की जीर्ण-शीर्ण हालत की वजह से सिर्फ पंद्रह बच्चे रह गये हैं। प्राथमिक विधालय की अध्यक्ष परमेश्वरी देवी ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ भवन की जीर्ण-शीर्ण हालत की वजह से ग्रामीणों ने अपने वहाँ से पलायन कर दिया और फिर दूसरे जगहों पर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।