कौथिग के तृतीय दिवस में गायन प्रतियोगिताऐं की गई आयोजित, कवियों ने किया काव्य पाठ

कौथिग के तृतीय दिवस पर में गायन प्रतियोगिताऐं की गई आयोजित, कवियों ने किया काव्य पाठ

पर्वतीय महापरिषद ,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिग -2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है।

गायन प्रतियोगिताऐं आयोजित

कौथिग के तृतीय दिवस पर आज प्रथम सत्र में गायन की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। ततपश्चात एकलगायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुल 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एकल के आयुवर्ग 3 से 8 वर्ष में प्रथम स्थान कु0 कृतिका राज, द्वितीय स्थान कु0 आनायषा जैन व तृतीय स्थान में मास्टर ईवान आनन्द एवं सांत्वना कु0 आध्या शर्मा रही। 09 से 13 आयु वर्ग में  प्रथम कु0 सारा आनन्द, द्वितीय मास्टर देवेन्द्र सिंह व तृतीय कु0 हर्षिता काण्डपाल व सांत्वना मास्टर देवांश राज रहे।

13 से अधिक आयुवर्ग के विजेता

13 से अधिक आयुवर्ग में  प्रथम  आरती जयसवाल,द्वितीय- फाल्गुनी लोहुमी, तृतीय स्थान नम्रता मिश्रा एवम सांत्वना कनिका तिवारी व  गीता यादव रही, प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में जी०सी० बहुगुणा व कैप्टन भावना गुरूरानी रही, और  वहीं प्रतियोगिता प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा के देखरेख में संपन्न हुआ।

कवियों ने किया काव्य पाठ

कवि सम्मेलन,  जिसमें कवियों ने अपना- अपना कविता पाठ किया।  जिसमें विभिन्न कवि घनानन्द खुल्बे, घनानन्द पाण्डेय मेघ, ज्ञान पंत, हरीश बडोला, कौस्तुभ आनन्द चन्दोला, नारायण दत्त पाठक,मनमोहन बाराकोटी ,गिरीश बहुगुणा, मुकुल उप्रेती, गिरीश उपाध्याय, हिमानी जोशी व राधा बिष्ट ने कवि पाठ किया। हास्य कवि के रूप में महापरीषद के उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रभारी महेन्द्र पंत ने अपनी कविता से श्रोताओं को खूब हंसाया।

प्रतिदिन लग रहा निशुल्क कैंप

वही कौथिग स्थल पर प्रतिदिन डा० एस दास डायरेक्टर सन राइज मेडिकेयर एवं डॉक्टर बी० एस० नेगी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी से सहयोग से संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क कैम्प चल रहा है जिसमें आज 250 मरीजों का प्रशिक्षण किया गया। वहीं 274 मरीजों ने मधुमेह की जांच करवायी और 150 लोगों का ईसीजी किया गया। शिविर के कैम्प मे सहयोगी प्राची प्रवेश, अवधेश सहित कई उपस्थित रहे ।

डी.जी.पी विजय कुमार ने की कार्यक्रम में शिरकत

सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के डी.जी.पी विजय कुमार रहे। आतिथी का स्वागत  महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने व मीडिया प्रभारी /सचिव हेमंत सिंह गड़िया एवं सह प्रभारी भुवन पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। सांयकालीन सत्र का मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और अपने उद्वबोधन में सभी को उत्तरायणी और मकर संक्राति की शुभकामनायें दी।

विभिन्न क्षेत्रों से दी गई शानदार प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता की शुरूआत विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्तुत किये गये। जिसमें गोमती नगर शाखा, जौहार सांस्कृतिक संगठन विकास नगर, कुर्मांचल नगर, तेलीबाग रामलीला समिति द्वारा छपेली नृत्य विभिन्न गानों पर प्रस्तुत किये गये।

वहीं उत्तराखण्ड से आये सांस्कृतिक दल श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति खटीमा उधमसिंह नगर जिसके दल नायक राजेन्द्र मेहता के कलाकरों की  जिसमें सर्वप्रथम वंदना – जै बोला जै भगवती………….. गायक ज्योति जोशी व बासु भाई।  नृत्य कलाकार – बबीता , रवि,पिंकी,सुमन , राकेश, लकी,नीरज, सुष्मिता व करीना ,वादन पर प्रत्यक्ष भण्डारी (की बोर्ड) अनिल पालिवाल(पैड) नीरज कापड़ी (ढोलक) वदिनेष हरेनी (तबला)गाने के बोल   मोतिया बल्दा……, घस्यारी नृत्य, ऐजा म्यारादानपुरा……, ओवाना रंगील बाना……., नेपाली गुप डांस… व झोडाचाचरी… धमाकेदार प्रस्तुतियां दी । डी डी हाट से आए लोक गायक हरेन्द्र कठायत ने अपनी न्योली गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया और फिर छपेली सुनाकर कर पांडाल में बैठे लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के एन चन्दोला, गोपाल दत्त जोशी ,के एन पाण्डेय, चंचल सिंह बोरा, रविन्द बिष्ट, गोपाल गैलाकोटी, शंकर पाण्डेय, सुमन सिंह रावत, मंजू शर्मा पटेलिया, गंगा भट्ट, सरोज खुल्बे, माया भट्ट, चित्रा कांडपाल सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश भट्ट, गोविंद बोरा ने किया।


सुप्रसिद्व लोक गायक कैलाश कुमार देंगे शानदार प्रस्तुति

सचिव/मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह गड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 17.01.2023को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम सुप्रसिद्व लोक गायक कैलाश कुमार की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। झूमिगो सीजन -2 की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं अन्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



https://youtube.com/playlist?list=PLe-6pHNjzjU1JYxKKfqhfyw71YaoOZcVM&si=dZwpAO5KeSnADlFf









Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *