विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल, आयरन लेडी का भी मिलेगा खिताब
देशभर में इन दिनों पहलवान विनेश फोगाट को लेकर चर्चाएं हैं। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मिलेगा। पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवरवेट होने की वजह से फाइनल से ठीक पहले डिसक्वालीफाई हो गई थी। अब स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा में बड़ा फैसला किया गया है। हरियाणा में विनेश फोगाट के वापस लौटने पर भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा।यह फैसला विनेश फोगाट को लेकर सर्व खाप की तरफ से एक महापंचायत में लिया गया। इस महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है।
नांदल भवन में सर्वखाप पंचायत हरियाणा की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता चौ. ओमप्रकाश नांदल प्रधान ने की। इसमें भारत की बेटी विनेश फौगाट के ओलिंपिक में हुए प्रकरण पर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वखाप पंचायत ने निर्णय लिया कि विनेश फौगाट के भारत लौटने पर एक भव्य समारोह करके उसे सर्वखाप गोल्ड मेडल और आयरन लेडी का खिताब दिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक जब विनेश फोगाट वापस आएंगी तो खापें उनका स्वागत करेंगी। और गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा।मालूम हो कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. पिछले एक हफ्ते से देशभर में इस पर व्यापक चर्चा हो रही है। अपनी अयोग्यता को चुनौती देते हुए भारतीय पहलवान ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (खेल पंचाट न्यायालय) का दरवाजा खटखटाया। याचिका में उन्हें संयुक्त रजत पदक विजेता घोषित करने की मांग की गई थी। सीएएस 13 अगस्त को अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।