खेल महाकुंभ 2024: कोच सुंदर और यशपाल के नेतृत्व में मलखंब खिलाड़ी तैयार
उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ 2024 का आयोजन देहरादून में किया जाना है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक संस्कृति से प्लेग्राउंड संस्कृति (ई – कल्चर से पी – कल्चर) की ओर आकर्षित करने के साथ ही न्याय पंचायत, विकासखंड, जनपद एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
खेल महाकुंभ के अंतर्गत राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने का लक्ष्य है इसी प्रतिभागिता को आगे बढ़ाते हुए अल्मोड़ा जिले से अंडर- 17 एवं अंडर- 14 बालिका वर्ग मलखंब प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही टीम जो कोच सुंदर सिंह बोरा तथा कोच व शिक्षक श्री यशपाल सिंह भट्ट के नेतृत्व में तैयार है। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि अल्मोड़ा में पहली बार मलखंब का अभ्यास प्रारंभ हुआ है जो एक प्राचीन भारतीय खेल है । अल्मोडा में मलखंभ का प्रारम्भ करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि खेल को जनपद में बढ़ावा देना और इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना है। इस खेल के लिए अल्मोडा में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित , विवेकानन्द बालिका विद्या मन्दिर जीवन धाम अल्मोडा में कोच सुंदर सिंह बोरा के नेत्रत्व में हो रहा है सुन्दर सिंह बोरा जो काफी लम्बे समय से योग के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं उनके द्वारा मलखंभ के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दीया जा रहा है जिसमें बालिकाये बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें
प्रतिभा बिष्ट, दिव्या बिष्ट, तनुजा जोशी, राशि मल्ल, प्रियंका गोस्वामी, रोशनी बिष्ट, हिमानी संगा, अंजलि बिष्ट, दीया बिष्ट, रिधिमा रावत, दिव्यांशी बिष्ट प्रतिभाग कर रहे हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी एवं कोच व शारीरिक शिक्षक यशपाल सिंह आदि ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अल्मोडा में मलखंभ का प्रारम्भ करने से इस खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।