एसएसबी गुरिल्लों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी सिफारिशों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की
आज यहां गांधी पार्क में एस एस बी गुरिल्लों ने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि 9 मई 2011 को एस एस बी द्वारा गुरिल्लों के लिए भेजी गयी सिफारिशों पर शीघ्र कार्यवाही की जाय ।
गुरिल्लों की मांगों पर हो सकारात्मक कार्यवाही
वाईब्रेंट विलेज योजना में गुरिल्लों को भी शामिल किया जाय, सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजी गयी हिम प्रहरी योजना को शीघ्र स्वीकृति दी जाय। राज्य सरकार से मांग की गयी है कि 20 दिसम्बर 2023को गुरिल्लों के समायोजन हेतु मुख्यमंत्री जी ने जिन अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए थे । उनकी समीक्षा बैठक शीघ्र बुलाई जाय जिससे गुरिल्लों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही हो सके, कार्यवाही में हो रहे बिलंब से गुरिल्लों में भारी आक्रोश है वे पुनः उग्र आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं ।
इस अवसर पर उपस्थित जन
आज प्रदर्शन में केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी , जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, गोबिंद कांडपाल,प्रेम बल्लभ विजय जोशी , दिनेश लोहनी, रणजीत सिंह ,जुगल किशोर,मदन राम, हरराम, अर्जुन सिंह,विशन सिंह,पनी राम ,ध्यान सिंह, प्रकाश जोशी, देवनाथ गोस्वामी ,धन सिंह,भगवत भोज, ललित सनवाल, गिरीश जोशी हेमा विष्ट,दीपा शाह, कविता शाह,दीपा परगाई रेखा आर्या,भगवती देवी सरोजनी सहित भारी संख्या में गुरिल्ले उपस्थित रहे।