कुमाऊं व एसएसजे यूनिवर्सिटी की लॉ प्रवेश परीक्षा केवल इन केंद्रों में होंगी आयोजित
उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त एल०एल०बी० पाँच वर्षीय इंटिग्रेटेड, एल०एल०बी० तीन वर्षीय और एल०एल०एम० दो वर्ष प्रवेश परीक्षा 2024-25 सम्बन्धित जरुरी सूचना सामने आयी है।
उत्तराखण्ड के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से सम्बद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित विधि शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-25 हेतु दिनांक 27 जून, 2024 को आयोजित संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा हेतु निर्धारित अन्य परीक्षा केन्द्रों पर छात्रसंख्या न्यून होने के कारण निम्नलिखित 03 परीक्षा केन्द्रों पर ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा।
- एम०बी०पी०जी० राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी।
- लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़।
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों से जान लें कि परीक्षा हेतु अपना प्रवेश पत्र समर्थ पोर्टल https://ukentrance.samarth.edu.in/ में लॉगिन (रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड) से दिनांकः 23 जून, 2024 को अप्राह्न 01:00 बजे के उपरान्त डाउनलोड किया जा सकता है।