SSJU: देवभूमि उद्यमिता केंद्र के सदस्यों ने विद्यार्थियों को उद्यमिता अपनाने का आह्वान किया
गुरुवार को अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र के समन्वयक डॉक्टर नंदन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देवभूमि उद्यमिता केंद्र के तहत वाणिज्य एवं जंतु विज्ञान के विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य बनाने को लेकर जागरूक किया। विश्वविद्यालय के युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने और युवाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
इस देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय के युवा अपने भविष्य को उद्यमिता के क्षेत्र में ले जा सकते हैं। वाणिज्य संकाय एवं जसन्तु विज्ञान विभाग में आयोजित हुए अलग-अलग कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों ने उद्यमिता के विषय में जाना। इस अवसर पर उनके साथ इंजीनियर रविंद्रनाथ पाठक और श्रद्धा शर्मा ने भी उद्यमिता को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर उनके साथ केंद्र प्रशिक्षक इंजीनियर रवींद्रनाथ पाठक, केंद्र की सदस्य श्रद्धा शर्मा , डॉ राम चन्द्र मौर्या, कविता टम्टा सहित वाणिज्य एवं जंतु विज्ञान विभाग के शिक्षक शामिल हुए।