SSJU: भाषा विभाग ने किया स्वच्छता अभियान का संचालन
हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान का संचालन हुआ। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जगत सिंह बिष्ट के संयोजन में विभाग के आस-पास की झाड़ियों का कटान किया गया और परिसर के आस-पास साफ- सफाई की गई।
साफ-सफाई कार्यक्रम के अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो एस के जोशी, डॉ प्रीति आर्या, डॉ ममता पंत, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ माया गोला, डॉ बचन लाल, डॉ आशा शैली, प्रतिमा, जयवीर सिंह,डॉ लता आर्या, डॉ लता आर्या, डॉ ललित जोशी, विनोद, जीवन मठपाल, राजेन्द्र राणा और देबराम के साथ कुमाउनी भाषा, पत्रकारिता एवं अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक, शोधार्थी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने झाड़ियां साफ की।