धूमधाम से मनाया गया शारदा स्कूल में राज्य स्थापना दिवस
शारदा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस आज दिनांक 9-11-24 को शारदा पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
अधिकार और कर्तव्यों का बोध कराया
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य ‘अतिथी भूतपूर्व जिला जज डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने अधिकार कर्तव्यों का बोध कराया। इसके साथ ही बच्चो को शिक्षा शिक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी एवं बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और स्थापना दिवस की बधाई दी ।
जताया आभार
विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर एवं विद्यालय प्रबंधक शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ० ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा प्रणव वशिष्ट लीगल क्लीनक के CEO और प्रणव वशिष्ट ज्यूडिशियल एकेडमी ट्रेनिग सेन्टर के चेयरमैन है। इन्हे 39 साल का अनुभव है। और 19 साल तक जिला जज के पद पर कार्यरत रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।