चार लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत
दिनांक- 26.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा सुरमोली तिराहे करीब 02 कि0मी0 केलानी रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार न- DL9CAD1959 में पीयूष चन्द्रा व मौ0 हुसैन के कब्जे से कुल 17.502 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। कार को सीज किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह गांजा सराईखेत इलाके से रामनगर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
अभियुक्तगणों के नाम व पता-
1-पीयूष चन्द्रा उम्र- 24 वर्ष पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम लूटाबंड, रामनगर जनपद नैनीताल
2-मौ0 हुसैन उम्र- 25 वर्ष पुत्र मौ0 अब्दुल रहीम निवासी ग्राम बेडाझाल पो0 करनपुर, रामनगर जनपद नैनीताल
बरामदगी– अभियुक्तगणों से कुल 17.502 कि0ग्राम गांजा बरामद होना।
कीमत– 4,37,550 रुपये (चार लाख सैंतीस हजार पांच सौ पचास रुपये)
थाना देघाट पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त
2-हे0कानि0 महेन्द्र कुमार
3-हे0कानि0 अमित यादव
4-कानि0 नीरज सिंह बिष्ट